पुराने समय में वस्तु विनिमय ही एकमात्र साधन होता था लेकिन आज के समय में यह साधन मुद्रा के रूप में विनिमय का बन गया है आज प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीविका चलने के लिए कोई न कोई सेवा या कोई वस्तु का क्रय विक्रय करता है जिसके द्वारा व मुद्रा कमाता है उसके द्वारा अपना जीवन व्यतीत करता है या जीवन यापन करता है यही मुद्रा जो है उसका नाम ही पैसा है यह अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग नाम से जानी जाती है जिसे भारत में रुपया श्रीलंका में टक्का इत्यादि इसे ग्रुप में समझा जा सकता है ।
लेकिन पैसे की ताकत क्या है पैसे की शक्ति क्या है यह कोई जानता तो चलो शुरू करते हैं आज के पहले ब्लॉक में जिसमें हम बताएंगे कि क्या है पैसे की ताकत क्या है पैसे की शक्ति शुरू करते हैं अमेजिंग फैक्ट
तो पैसे की ताकत है क्या चलिए जानते हैं
मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आज तक आपको किसी ने भी यह कभी भी नहीं बताया होगा और ना ही आपने यह तथ्य कभी भी कहीं पढ़ा होगा और ना ही यह साइकोलॉजी में है ना इस फिजिक्स में है यकीन मानिए यहां तक कि इतिहास में भी नहीं है आम रोजमर्रा की जिंदगी में इसे जीते सभी हैं ढोते सभी हैं महसूस सभी करते हैं लेकिन कहता कोई नहीं नहीं इसके बारे में कोई सोचता है कोई ध्यान भी नहीं देता यह है इसी प्रकार है कुछ भी कर देते हैं क्या है इसके बारे में जानते हैं और पैसे की बहुत सी जानकारीपैसे की जानकारी आपको बहुत सी किताबों में मिल जाएगी लेकिन कई पैसे की जानकारियां आप को किताबों में नहीं जीवन में ही रहे पड़ती है जैसे कि पैसे की पावर यात्रा करें पैसे की परचेसिंग पावर यानी कि पैसे की खरीदने की शक्ति तो आपने जरूर देखी होगी लेकिन ऐसी की ऐसी ताकत
जिसे आप ने अनुभव किया होगा पर कहा किसी को नहीं है वह यह है कि आपके शरीर में कितना भी कष्ट हो कितनी पीड़ा हो आपके शरीर में गांव लगा हो लेकिन यदि आपके हाथ में नोटों की गड्डी रख ली जाए धन की अपार अपार धन रख दिया जाए तो यकीन मानिए आप खत्म हो जाएगा तो यह एक बहुत ही अलग किस्म की खासियत है जिंदगी में बहुत ही रोचक जानकारी मिली होगी इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें