1 boll me 286 run (1बॉल में 286रन)


1 बॉल में 286 रन

दोस्तों
          आपने बहुत से खेलों के बारे में सुना होगा और देखा होगा। आज खेल एक प्रोफेशन बन चुका है परंतु पहले ऐसा नहीं था, लोग खेलों में ऐसी रूचि पहले नहीं लेते थे पर आज खेल ,खेल नहीं रहा यह एक भविष्य का सुनहरा अवसर सा बन चुका है ,जिसे लोग अपने जीवन में उतारने पर लगे हुए हैं और खेलों में लोगों की बढ़ती रूचि व्यवसाय को  भी बढ़ावा दे रही है और तेजी से बढ़ता यह व्यवसाय पूरी दुनिया में बड़ी ही जोरों शोरों से अपने पैर जमा रहा हैं।
1 बॉल में 286 रन
आपने अपने जीवन में बहुत से खेलों के बारे में सुना होगा जैसे कि हॉकी ,क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि अक्सर क्रिकेट का नाम लेते हैं तो हमें धोनी, सचिन इत्यादि का नाम सामने आता है व  हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान में अभी कप्तान विराट कोहली है 
परंतु यह कोई सुनहरी जानकारी नहीं है और फुटबॉल का नाम लेते हैं तो आपको शायद रोनाल्डो को नाम अवश्य याद आता होगा। रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो है 
और यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्लेयर में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स 250मिलीयन के ऊपर जा चुके हैं तो यह एक बहुत ही खुशी की बात है ।आज फुटबॉल  की पहचान पूरी दुनिया में हो रही है और इन्हीं खेलों से जुड़ी आज की खबर हमारी यह है कि 1 गेंद में 286 रन बनाना एक बेहद घटिया मजाक सा लगता है परंतु असल में यह हकीकत है ।आप ने 1 गेंद में 6 रन साथ ही इससे ज्यादा सुने होंगे हो सकता है आपने 10 रन सुना होगा लेकिन 1 गेंद में 286 रन ही नामुमकिन सा है परंतु नामुमकिन  को मुमकिन होने में  देर नहीं लगती और इसी के बारे में आज हमारा ब्लॉग है।
कैसे बने 1 बॉल में 286 रन ?
दोस्तों ये किस्सा  बहुत पुराना है यह बात है। 15 जनवरी 1894 को ऑस्ट्रेलिया के बॅजबरी मैदान में खेला गया मैच था  और यह मैच विक्टोरिया और स्क्रैच एक्स आई के बीच था बल्लेबाज ने शॉट मारा और गेंद जाकर बाउंड्री के किनारे खड़े पेड़ पर अटक गई जब तक की गेंद को ढूंढा  और पेड़ से उतारा गया तब तक दोनों बल्लेबाज 286 रन भाग चुके थे इस प्रकार से बने 1 बॉल में 286 रन ।यह कहानी जितनी पुरानी है, उतनी ही रोचक लगती है। उस समय यह बात आम होगी परंतु आज के समय में जब कोई कहता है कि 1 बॉल में 286 रन बने थे तो यह हाल-फिलहाल के किसी क्रिकेट मैच मे घटी हुई घटना  लगती है परंतु ऐसा करना नामुमकिन है क्योंकि आज तक अभी तक विश्व के इतिहास में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे बल्लेबाज हैं।
 जिन्होंने छह बॉलमें छह छक्के मारे थे और 36 रन का रिकॉर्ड बनाया और  यह किसी दूसरे के बस की बात नहीं है। और ऐसे में 1 बॉल में 286 रन बोले तो मजाक सा लगता है परंतु यह हकीकत है और खेलों का महत्व पूरे विश्व को बदल कर रख देने वाला है विश्व का व्यवसाय और व्यापार बाजार इत्यादि सभी लोगों की पसंद  और ना पसंद के ऊपर टिका हुआ है, लोग जिस चीज को जितना ज्यादा पसंद करते हैं और अपने जीवन में और दिनचर्या में उतारते हैं वैसे ही वहां का व्यवसाय और देश का की अर्थव्यवस्थाअर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है देश का आयात निर्यात भी उसी पर निर्भर करता है जो चीज देश में नहीं मिलती वह बाहर से आयात करनी पड़ती है और जिस चीज का देश में अधिक  उत्पादन  होता है उस चीज का निर्यात करना पड़ता है तो ऐसा ही इन खेलों में होता है ।अलग अलग स्तर पर अलग अलग प्रकार से खेले जाते हैं और हर स्तर पर खेले जाने वाले खेल को लोग बड़े ही चाव से देखते हैं ।व्यापार का 40%भाग खेलों से जुड़ा हुआ है और 60% दैनिक जीवन से ऐसी ही रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉक से जुड़े रहे और पढ़ते रहे ।
 ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाषा और लिपि का परिचय और अंतर कक्षा 12 pdf

संसार में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी , बांग्ला , गुजराती , उर्दू,  मलयालम ,पंजाबी ,उड़िया, जर्मन  , इतालवी , चीनी जैसी अनेक भाषाएं हैं ।भारत अ...