इतिहास की सबसे सुन्दर और बेवफा रानी
आप जब इतिहास पढ़ते हैं तो इतिहास में देखते हैं कि आपको बहुत सारे राजा ,रानियों उनके पीढ़ियों तक की जानकारी के बारे में पता चलता है । उनके नाम ,जन्म ,मरण इत्यादि और उनके जीवन काल में लड़े गए युद्ध ,विजेताओं, राज्यों और व्यापार के विस्तार इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी मिलती है। राजनीतिक , आर्थिक और सामाजिक जानकारी के साथ-साथ वहां के नियमो की जानकारी मिलती है ।
आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं वह है की इतिहास की सबसे बेवफा रानी कौन थी जितना अजीब है उतना ही बड़ा रोचक है। हां , दोस्तों इतिहास में एक रानी ऐसी भी थी जो सुंदर होने के साथ-साथ बेवफा हुई थी।
उसके सुंदर और आकर्षक चेहरे के पिछे एक खतरनाक साजिशों से बुना हुआ जाल भी था जिसमें अक्सर दुश्मन राज्यों के राजा व राजकुमार अपनी मृत्यु को प्राप्त होते थे।
वैसे तो खूबसूरत की कोई परिभाषा नहीं होती और ना ही खूबसूरती की तुलना की जा सकती है पर आज मैं जिसकी बात करने जा रहा हूं, वह की सबसे रहस्यमई रानी मानी जाती है वह जितनी सुंदर थी उससे कहीं ज्यादा षड्यंत्रकारी और क्रूर भी थी उसका नाम क्लियोपेट्रा था ।
कहां जाता है कि वह अपने दुश्मन राजाओं व सैन्य अधिकारियों को अपने हुस्न के जाल में फांस कर उन्हें ठिकाने लगा देती थी । 17 वर्ष की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई उनके छोटे भाई तोलेमि दियोनिसस को संयुक्त रूप से राज्य प्राप्ति हुई इसके बाद क्लियोपेट्रा ने शासन को बचाने के लिए रोम साम्राज्य के सबसे शक्तिशाली तीन राजाओं को अपने प्रेम जाल में फसाया । जुुुुुुलियस सीजर ने उसे रोम साम्राज्य की रानी बनने में सहायता की लेकिन जुुुुुुलियस सीजर की क्लियोपेट्रा नेे धोखे से हत्या करवा दी गई इस प्रकार वह रोम साम्राज्य की रानी बन गई ।
तो इस प्रकार की रानी भी हमारे इतिहास में रही है और विश्व के इतिहास में अनेकों ऐसे राजा और रानी है जिनकी पूरी जानकारी नहीं है। और सही जानकारी सामने नहीं आने के कारण हमें उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलती है।
कैसा लगा ब्लॉक कमेंट में जरूर बताएं और पढ़ने के लिए धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें