4 famous shive temple in india (4 प्रसिध्द शिव मंदिर भारत में)

हमने बहुत से रहस्यों को सुना व देखा होगा जो कि अक्सर हमारे  आसपास में ही घटित होते हैं यह रहस्य इतने आश्चर्यजनक होते हैं कि उन पर विश्वास करना बेहद ही मुश्किल होता है क्योंकि कईयों को यह लगता है कि यह हाथ की सफाई है, कईयों को यह जादू लगता है और कई इन्हें भगवान का चमत्कार मान रहे हैं परंतु असल में कुछ ऐसी बनावट भी है हमारे इस देश में जिसे लोग देखकर आश्चर्यचकित होते हैं और कहते हैं कि नहीं यह वास्तव में कोई रहस्य ही है ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के उन चार शिव मंदिरों के बारे में जो कि तथाकथित है -
चार प्रसिद्ध शिव मंदिर भारत में
(4 famous shive temple in india)
 
भारत में ऐसे शिव मंदिर हैं जो केदारनाथ से लेकर रामेश्वरम तक एक सीधी रेखा में बनाए गए हैं आश्चर्य की बात यह है कि हमारे पूर्वजों के पास ऐसा कौन सा विज्ञान और तकनीक थी  जिसे  हम आज तक समझ नहीं पाए हैं। यह रेखा इतनी सीधी है कि जिसे अगर किसी एक स्केल  के माध्यम से देखा जाए तो वह बिल्कुल ही सटीक तौर पर सीधी दिखाई देगी।
जिनमें
 उत्तराखंड का केदारनाथ मंदिर
तेलंगाना का कालेश्वर मंदिर
आंध्र प्रदेश का कालहस्ती मंदिर
तमिलनाडु का एकंबरेश्वर मंदिर। । आदि शामिल है।
सर्वप्रथम
 केदारनाथ मंदिर-
(Kedarnath temple)
 केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्र प्रयाग जिले में स्थित है। यह 12ज्योतिर्लिंगो में   सम्मिलित हैं व चौथा धाम  या पंच केदार भी है यह मंदिर अप्रैल से नवंबर माह में दर्शन के लिए खुलता है । इसका निर्माण पांडव वंश के  जन्मेजय ने  कत्यूरी शैली में करवाया था । इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है जो की अति प्राचीन है और  बाद में शंकराचार्य जी ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।
कालेश्वर मंदिर-
(Kaleshwar temple)-
                      कालेश्वर मंदिर तेलंगाना के करीम नगर जनपद स्थित कालेश्वर मंदिर में शिव को त्रिलिंगदेशम्  (3 लिंगों की भूमि) के 3 मंदिरों में जाना जाता है । यहां पर दो शिवलिंग है इन्हें शिव और यम का प्रतीक माना जाता है इस मंदिर को कालेश्वरम्  मुक्तेश्वरम्  स्वामी देवस्थानम्  नाम से भी जाना जाता है । दो शब्द से बना है कालेश्वरम  (काल +एश्वरम् ) काल का मतलब है जीवन को हरने वाला या जीवन का हरण करने वाला और ऐश्वर का मतलब ईश्वर है , यानी कि जीवन दाता जो कि जीवन बनाता है।
श्री काल हस्ती मंदिर-
(Kalhasti temple)-
                              श्री काल हस्ती मंदिर ,यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्री काल हस्ती नामक जगह पर स्थित है ,जो कि तिरुपति से मात्र 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ,इस मंदिर में देवता की प्राण - प्रतिष्ठा वायु तत्व के लिए की गई है ।
एकंबरेश्वर मंदिर-
(Ekambareswarar Temple)- 
                          यह मंदिर तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। यहां शिवजी की धरती तत्व के रूप में पूजा की जाती है ।इस विशाल शिव मंदिर को पल्लव राजाओं द्वारा बनवाया गया था और बाद में चोल व विजयनगर के राजाओं ने इसमें सुधार किया । इस मंदिर में जल व कच्चे दूध की अपेक्षा चमेली का सुगंधित तेल चढ़ाया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाषा और लिपि का परिचय और अंतर कक्षा 12 pdf

संसार में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी , बांग्ला , गुजराती , उर्दू,  मलयालम ,पंजाबी ,उड़िया, जर्मन  , इतालवी , चीनी जैसी अनेक भाषाएं हैं ।भारत अ...