हाथी बारे में बहुत ही रोचक तथ्य आज हमारे पास मौजूद है इस पर बहुत सारे वैज्ञानिकों ने बहुत बारिकी से रिसर्च किया है आज हम इनको केवल सर्कस और जू यानी चीडियाघर के पिंजरे में ही देख सकते हैं परंतु वास्तव में इन्हें हम अपनी वास्तविक जीवन में हमारे घर के आस-पास नहीं दे सकते हैं इनकी घटती हुई संख्या इनकी खत्म होने की दिशा को निर्देशित करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आज का है हमारा तथ्य हाथी के बारे में ही है जो कि बहुत ही रोचक और जानकारी भरा हो सकता है।
आपने हाथी के बारे में बहुत सी जानकारियां सुनी होगी लेकिन हाथी के बारे में यह भी सुन लीजिए की हाथी की सूंड जिसके बारे में आज हम बताने जा रहे हैं कि हाथी की सूंड में क्या आपको पता है कि कितनी मांसपेशियां होती है यह आज तक सबसे गूढ़ रहस्य बन चुका है क्योंकि इससे गिन पाना लगभग नामुमकिन है।
आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आपने केवल अभी तक ब्लॉग को पढ़कर इतना ही समझा होगा कि हाथी की सूंड में हड्डी नहीं होती या फिर 100 से 400 मांसपेशियां होती है लेकिन हम आपको बता दें की हाथी की सूंड में 200 या 400 नहीं ना ही 1000से 2000 और ना ही 4000 या 10000 बल्कि हाथी की सूंड में 40000 मांसपेशियां होती है यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि इतनी मांसपेशियां होने के बाद भी यह इतनी लचीली और बड़ी दृढ़ता से काम करती है जो कि हाथी के हाथ की तरह काम करती है एक भुजा जिस तरह काम करती है पूर्ण रूप से उसी तरह यह सूंड हाथी को खाना खाने में नहाने में पानी पीने में अत्यधिक कामों में काम आती है परंतु इतनी भारी-भरकम मांसपेशियो के समूह में एक भी हड्डी नहीं होती यह सबसे रोचक और चौंकाने वाला तथ्य है।
तो इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे हैं और इसी तरह की रोचक तथ्य और जानकारी पाते रहें ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें